Posts

Showing posts from April, 2019

कांग्रेस का अब तक का शासन काल भारत का दुर्भाग्य था..

Image
स. प्र. ग सरकार ने वर्ष 2004से 2014 तक भारत पर 10 वर्षो तक शासन किया. अप्रत्यछ रूप से श्रीमती सोनिया गाँधी सत्ता मैं थी इसमे कोई संदेह नहीं है. इन 10 वर्षो की बात की जाये या कांग्रेस के अब तक के शासन की, क्या आप सहमत है की भारत को जिस तीव्र गति से विकास करना था वहा हुआ. हम ये नहीं कहते की अब तक कोई विकास नहीं हुआ किन्तु इस विकास की चाल अत्यंत मंद एवं कछुए की चाल की भांति थी.                                                इसके पीछे के कारणों को जानने हेतु हमें इतिहास के पन्नों को पलटना होगा. कांग्रेस नाम के दल की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को की गई थी, परन्तु इसका प्रारंभिक स्वरुप दबाब समूह के रूप मे था ना की राजनैतिक दल के रूप मे. इसकी स्थापना के पीछे का मुख्य कारण था 1857 के विद्रोह के पश्चात उभरी राष्ट्रीयता की भावना को समाप्त करना एवं देश की आजादी के आक्रोष की ज्वाला को कांग्रेस नाम के सगठन की स्थापना कर उस ज्वाला को ठंडा करना था. कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिशों द्वार अपना स्वार्थ सिद्ध करने व भारत पर लम्बे समय तक राज करने के उदेश्य से की गई थी. इसके पश्चात कॉंग्रेसी नेताओं ने हमेशा ब्र